जय की जय जयकार

गुलज़ार लिखते हैं जय हो

किन्तु किसकी जय हो

रहमान करें
...
जय की जय जयकार

दिल्ली के मंच
जय हो की धून पर
नाचती है शीला
गुलज़ार की जय हो को
यह कैसा शीला मिला
दिल्ली जल मग्न है
कलमाड़ी, शीला, मनमोहन, सोनिया आदि -आदि
सब एक संग है
यह कैसा बदरंग है
दिल्ली का कुत्ता
कितना भग्यवान है
खेल गावं के
अपार्टमेन्ट में
आजकल सो रहा है
उसी दिल्ली में  आदमी
सड़क पर
और सडक पानी में डूबा हुआ है .

Comments

Popular posts from this blog

तालाब में चुनाव (लघुकथा)

मुर्दों को इंसाफ़ कहाँ मिलता है

रंजना भाटिया जी द्वारा मेरी किताब की समीक्षा